India vs Pakistan T20 World Cup 2024 Match Date

Spread the love

India vs Pakistan T20 World Cup 2024 Match Date

India vs Pakistan T20 World Cup Records

भारत और पाकिस्तान के मैच का इंतज़ार दर्शक बेसब्री से करते है। ICC की इन्ही Main Events में दर्शक दोनों टीमों को एक साथ खेलते हुए देख सकते है। ICC सदा ही इन दोनों टीमों को एक ग्रुप में रखती है। टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भी दर्शको को India vs Pakistan का मैच देखने को मिलेगा। दोनों टीम Group A का हिस्सा रहेंगी।

अब तक भारत और पाकिस्तान के बीच T20 World Cup में 7 मुकाबले खेले जा चुके है। जिनमे से भारत ने 6 मुकाबलों में जीत दर्ज की है जबकि पाकिस्तान ने एकमात्र मुकाबला 2021 में जीता है। 2021 में पाकिस्तान ने भारत को 10 विकेटों से हराया था।

India vs Pakistan T20 World Cup Results

Year Winner
2022India – Won by 4 wickets
2021Pakistan- Won by 10 wickets
2016India- Won by 6 Wickets
2014India – Won by 7 Wickets
2012India – Won By 8 Wickets
2007Final – India Won BY 5 Runs
Group Stage – Match Tied, India Won The Bowl Out

India vs Pakistan T20 World Cup 2024 Match Date

India vs Pakistan T20 World Cup 2024 Match Date – June 9 न्यू यॉर्क। भारत और पाकिस्तान के बिच 2024 का सबसे बड़ा मैच अमेरिका के न्यू यॉर्क शहर में खेला जायेगा।यह भारत का वर्ल्ड कप 2024 का दूसरा मुकाबला होगा।

रोहित – विराट खेलेंगे आखिरी मुकाबला

शायद देखा जाये तो यह रोहित और विराट का पाकिस्तान के साथ आखिरी मुकाबला भी हो सकता है। रोहित और विराट दोनों पर यह आशंका लगाई जा रही है की यह उनका आखिरी टी20 वर्ल्ड कप हो सकता है।

T20 World Cup 2024 | टी20 वर्ल्ड कप 2024

ICC Men’s T20 World Cup 2024 की ग्रुप टीमों की घोषणा हो चुकी है। यह T20 World Cup का नौवां संस्करण होगा। T20 World Cup 2024 का आयोजन 4 जून से 30 जून तक West Indies और United States में होगा। ICC पहली बार United States में वर्ल्ड कप आयोजन करेगा।

टूर्नामेंट के अंदर विश्व की 20 टीमें हिस्सा लेंगी। 2022 T20 World Cup में 16 टीमों ने हिस्सा लिया था जबकि इस बार यह संख्या 20 होगी । यह विश्व कप काफी अनोखा होने वाला है। टूर्नामेंट में 3 टीमें (Canada , Uganda , United States) ऐसी है जिन्होंने पहली बार टी20 वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफाई किया है। सभी टीमों के द्वारा कुल 55 मैच खेले जायेंगे।

टूर्नामेंट की शुरुआत ग्रुप स्टेजेस मैच से लेकर सुपर 8 से होती हुई नाकआउट मुकाबलों तक चलेगी। 26 जून से नाकआउट मैचेस की शुरुआत होगी। वही 29 जून को Kensington Oval (Barbados) में टी20 वर्ल्ड कप 2024 का फाइनल मुकाबला खेला जायेगा।

T20 World Cup 2024 Schedule की घोषणा, जाने कब होगा भारत-पाकिस्तान मैच

T20 World Cup 2024 Groups की घोषणा, भारत-पाकिस्तान एक साथ

IND vs SA: Virat Kohli की ICC Test Rankings में वापसी


Spread the love

Leave a Comment

शाहीन अफरीदी ने रचा इतिहास ऑस्ट्रेलिया ने नेदरलैंड के खिलाडी को किया शर्मसार, सन्यास लेने को मजबूर ऑस्ट्रेलिया ने नेदरलैंड के खिलाफ बनाया अनोखा रिकॉर्ड वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा 50 बनाने वाले खिलाडी सबसे तेज 2000 रन बनाने वाला भारतीय युवा खिलाडी