Cheteshwar Pujara ने England सीरीज से पहले Ranji मैच में फूटा गुस्सा

Spread the love

Cheteshwar Pujara Ranji Trophy

Cheteshwar Pujara

Cheteshwar Pujara कभी भारतीय टेस्ट टीम की शान हुआ करते थे, लेकिन अभी वो ऐसी परिस्थिति से गुजर रहे यही की साउथ अफ्रीका दौरे के लिए उनका भारतीय टीम में चयन भी नहीं किया गया। Cheteshwar Pujara लम्बे समय से भारतीय टीम का हिस्सा रहे है और अभी वह इस टीम में वरिष्ठ खिलाडी के रूप में है।

हाल ही में भारत और साउथ अफ्रीका के बिच 2 टेस्ट मैचों की सीरीज सम्पन हुई है जिसमे भारत और साउथ अफ़्रीका के सीरीज 1-1 से ड्रा हो गयी। Cheteshwar Pujara को इस दौरे के टीम में जगह नहीं मिली जिस कारन अब वो रणजी मैच खेल रहे है।

Cheteshwar Pujara Ranji Trophy

2024 रणजी ट्रॉफी की शुरुआत हो चुकी है। भारतीय टीम के कई वरिस्ट खिलाडी जो टीम से बाहर चल रहे है वो फ़िलहाल रणजी मैच खेल रहे है। उन्ही में से एक है Cheteshwar Pujara, पुजारा सौराष्ट्र की तरफ से घरेलू क्रिकेट खेलते है। झारखण्ड और सौराष्ट्र के बिच रणजी मैच खेला जा रहा है। पहले बल्लेबाजी करते हुए झारखण्ड की टीम केवल 142 रन ही बना सकी। इसके जवाब में उत्तरी सौराष्ट्र की टीम ने धाकड़ बल्लेबाजी करके दिखाई। इसी दौरान चेतेश्वर पुजारा ने रणजी मैचों में एक और शतक जड़ दिया। पुजारा ने 162 गेंदों में 61.7 की स्ट्राइक रेट से यह शतक लगाया।

India vs England Test Series 2024 | भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट सीरीज 2024

भारत और इंग्लैंड के बिच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज 25 जनुअरी से सुरु हो रही है। यह सभी मैच भारत में ही खेले जायेंगे। पुजारा के इस शतक ने चयनकर्ताओं की चिंता बड़ा दी है। पुजारा की धमाकेदार पारी को देखते हुए चयनकर्ता उन्हें टीम से बाहर नहीं रख सकते। पुजारा टेस्ट के बेहतरीन खिलाडियों में से एक है। पुजारा ने भारत के लिए 103 टेस्ट मैच खेले है जहा पर उन्होंने 176 परियों में 7195 रन बनाये है।

No.DateCity
125-29 JAN 2024Hyderabd
202-06 FEB 2024Visakhapatnam
315-19 FEB 2024Rajkot
423-27 FEB 2024Ranchi
507-11 MAR 2024Dharamsala

PAK vs AUS: पाकिस्तानी टीम का डेविड वार्नर को गिफ्ट

India vs Pakistan T20 World Cup 2024 Match Date

T20 World Cup 2024 Schedule की घोषणा, जाने कब होगा भारत-पाकिस्तान मैच

T20 World Cup 2024 Groups की घोषणा, भारत-पाकिस्तान एक साथ

IND vs SA: Virat Kohli की ICC Test Rankings में वापसी


Spread the love

Leave a Comment

शाहीन अफरीदी ने रचा इतिहास ऑस्ट्रेलिया ने नेदरलैंड के खिलाडी को किया शर्मसार, सन्यास लेने को मजबूर ऑस्ट्रेलिया ने नेदरलैंड के खिलाफ बनाया अनोखा रिकॉर्ड वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा 50 बनाने वाले खिलाडी सबसे तेज 2000 रन बनाने वाला भारतीय युवा खिलाडी