Babar Azam के बयान से मची खलबली, Virat Kohli ने भी कहा था ऐसा

Spread the love

Babar Azam Pakistan

Babar Azam | बाबर आज़म

Babar Azam की टीम शनिवार को वर्ल्ड कप 2023 में अपना आखिरी मैच खेलेगी। पाकिस्तान का 2023 वर्ल्ड कप में सफर कुछ खासा ठीक नहीं रहा है अगर न्यू ज़ीलैण्ड के मैच को छोड़ दिया जाये तो। न्यू ज़ीलैण्ड मैच में भी पाक्सितान की गेंदबाजी बेहद साधारण रही थी। अगर बात बल्लेबाजी की करे तो फखर ज़मान ने चारो दिशाओ में घुमा घुमा कर ताबड़तोड़ शॉट खेले थे।

पाकिस्तान अब बाबर आज़म की अगुआई में इंग्लैंड के खिलाफ शनिवार को अपना आखिरी मैच कोलकाता में खेलेगी। पाकिस्तान का सेमी फाइनल के लिए क्वालीफाई कर पाना बेहद ही मुश्किल है। पाकिस्तान अगर क्वालीफाई करना छाए तो इंग्लैंड को एक बहुत बड़े अंतर के साथ हराना पड़ेगा जो की असंभव है। पाकिस्तान की नेट रन रेट न्यू ज़ीलैण्ड के मुकाबले काफी कमजोर है। जिसका खामयाबा पाकिस्तान अब भुगतना पड़ेगा।

पाकिस्तान के वर्ल्ड कप 2023 में ख़राब प्रदर्शन के चलते पाकिस्तानी टीम और बाबर आज़म की इस सफर के दौरान काफी आलोचना हुई है। बाबर आज़म ने पुरे टूर्नामेंट में बेहद ही साधारण परियां खेली है। इन्ही सभी आलोचनाओं के बीच पाकिस्तानी क्रिकेट के मुख्य चयनकर्ता इंज़माम हुल हक़ ने भी इस्तीफा दे दिया है।

Babar Azam Statement | बाबर आज़म का बयान

इन सभी वाद विवादों के बीच अब Babar Azam की स्टेटमेंट आई है। इंग्लैंड से मैच से पहले हुई प्रेस कांफ्रेंस के दौरान बाबर आज़म ने कहा है की ” टीवी पर कोई भी कुछ भी कह सकता है। अगर किसी को सच में ही कुछ कहना है तो सभी के पास मेरे फ़ोन नंबर है वो मुझे कॉल या मैसेज कर सकते है। में सभी का स्वागत करता हु।

Virat Kohli Statement | विराट कोहली का बयान

बाबर आज़म का यह बयान विराट कोहली के बयान से मेल खाता है। ऐसा ही कुछ बयान विराट कोहली का आया था जब विराट कोहली अपनी फॉर्म से बाहर चल रहे थे तब उनको भी इन आलोचनाओं का सामना करना पड़ता था। तब विराट ने कहा था की ” बहुत से लोगो के पास मेरा नंबर है। बहुत से लोग मुझे सुझाव देते है , मेरे खेलने के बारे में टीवी पर बोलते है, पर जिनके पास भी मेरा नंबर है मुझे उनमे से कभी भी किसी को भी कोय मैसेज या फ़ोन नहीं सिवाय धोनी के।

Pakistan vs England | पाकिस्तान बनाम इंग्लैंड

पाकिस्तान और इंग्लैंड दोनों ही टीमें अपने वर्ल्ड कप 2023 के सफर को शनिवार को ख़त्म करेंगी। पाकिस्तान के लिए यह मैच सिर्फ एक मैच के ज्यादा कुछ नहीं है जबकि इंग्लैंड के लिए यह मैच उनके 2025 में होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी के खास है। अगर इंग्लैंड यह मैच जीत जाती है तो वह 2025 चैंपियंस ट्रॉफी में जगह पक्की कर लेगी नहीं तो उसे दूसरी टीमों पर निर्भर रहना पड़ेगा।

Ravi Shastri बनेंगे इंग्लैंड टीम के कोच, स्वीकार किया Eoin Morgan का प्रस्ताव

Cricket World Cup 2023 होगा आखिरी ODI वर्ल्ड कप

सेमी फाइनल में पहुंचने के बाद Kane Williamson ने कहा – भारत को ….

NZvsSL: Trent Boult ने श्रीलंका के खिलाफ बनाया रिकॉर्ड

Meg Lanning Retires: ऑस्ट्रेलिया की खूबसूरत महिला क्रिकेटर ने लिया सन्यास

ENG vs NED: Jos Buttler के खराब प्रदर्शन का जिम्मेदार कौन


Spread the love

Leave a Comment

शाहीन अफरीदी ने रचा इतिहास ऑस्ट्रेलिया ने नेदरलैंड के खिलाडी को किया शर्मसार, सन्यास लेने को मजबूर ऑस्ट्रेलिया ने नेदरलैंड के खिलाफ बनाया अनोखा रिकॉर्ड वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा 50 बनाने वाले खिलाडी सबसे तेज 2000 रन बनाने वाला भारतीय युवा खिलाडी